गरीबों को दिलाएं उन्हें साफ़ देखने का हक़ उन्हें भेंट करके सिर्फ एक ऐनक

साफ़ देखना किसे अच्छा नहीं लगता। अगर हमें साफ़ दिखाई देना बंद हो जाए, तो हमारी ज़िन्दगी धुंधली दिखाई देने लगती है। हम किसी कारणवश थोड़ी देर के लिए भी सही से नहीं देख पाते हैं तो हम खुद को कितना असहाय महसूस करने लगते हैं। उन लोगों का सोचिये जो अभावग्रस्त स्थिति के कारण कुछ भी साफ़ साफ़ नहीं देख पाते हैं। उन्हें साफ़ देखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं, केवल एक ऐनक की जरुरत पड़ती है, जिसे हम आराम से ऐसे किसी व्यक्ति को दान कर सकते हैं। परपीड़ा हर ने जन सहयोग से ऐसे कई लोगों को ऐनक दान कर उनकी ज़िंदगी में रौशनी प्रदान की है। आप भी ऐसे भागीदारी का हिस्सा बनें, उन्हें साफ़ देखने का हक़ प्रदान करें।

दान करें और लोगो की पीड़ा हरने में हमारा सहयोग दीजिये