आपके कपड़े भले ही पुराने हो गए हों लेकिन वो किसी को नयी मुस्कान दे सकती है

सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब हो जाती है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होती होगी। इसी दर्द को समझते हुए परपीड़ा हर संस्था ने संपन्न परिवारों से अपील कर उनके पुराने गर्म कपड़े गरीबों में बांटने की पहल की है। आप एम वाय हॉस्पिटल में संस्था द्वारा बनाये गए कपड़ा बैंक में भी ये वस्त्र जमा कर सकते हैं, जहाँ से यह कपड़े जरूरतमंद लोगों में वितरित किये जाते हैं। गर्म कपड़ों के अलावा भी आप कोई सा भी वस्त्र यहाँ दान कर सकते हैं। जो कपड़े आपके लिए पुराने हो गए हैं, वही कपड़े गरीब बच्चों के लिए बिलकुल नए जैसे हैं। आइये… साथ मिलकर इनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरें।

दान करें और लोगो की पीड़ा हरने में हमारा सहयोग दीजिये