हार्ट ऑपरेशन

फतेसिंग की पत्नी

एमवाय अस्पताल में 15 दिन से पीथमपुर में मजदूरी करने वाले फतेसिंह की पत्नी लीलावती भर्ती थी । उसके दिल की दो नसे चिपक गई थी । डाक्टर ने तुरंत इलाज हेतु ऑपरेशन की सलाह दी । इसमें ढेड़ लाख का खर्च था। महिला की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी । अस्पताल में रहने से बच्चे भी बीमार हो गए । उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा । पति पत्नी को बचाना चाहता था लेकिन उसने दिन रात एक करके मुश्किल से ₹2000 जुटा पाया। आखिरकार उसने हिम्मत हारदी और उसने डॉक्टरों से कहा अगर जान चली जाए तो जाने दो इससे ज्यादा पैसे मैं इकट्ठे नहीं कर पाया हूं। इस के दर्द को हमारी संवेदनशील संस्था पर पीड़ा ने समझा और फेसबुक व्हाट्सएप पर इसके लिए राशि संग्रह की अपील की।दो रोज में ही ऑपरेशन का पैसा इकट्ठा हो गया।

दान करें और लोगो की पीड़ा हरने में हमारा सहयोग दीजिये