दूसरों का जीवन भी है अनमोल दानवीरों ने समझा इसका मोल

जब कोई बीमार पड़ता है और उनके पास पर्याप्त पैसे हों, तो वह अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाते हैं, जहाँ उन्हें सारी सुविधाएं मिले। लेकिन गरीब तबके के लोग इन सुविधाओं से अछूते ही रहते हैं। कई बीमारियों का इलाज साधारण नहीं होता। उससे उबरने के लिए मरीजों को जटिल ऑपरेशन से गुजरना पड़ता है, जिसके लिए जीवन रक्षण संयंत्रों की आवश्यकता पड़ती है। सरकारी अस्पतालों में किसी कारणवश इस तरह के संयंत्र उपलब्ध नहीं रहते, जिसका खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ता है। इन संयंत्रों की वजह से ऑपरेशन की लागत बहुत ज्यादा हो जाती है जिसका वहन मरीज नहीं कर पाते और इस कारण कभी-कभी अपनी जान भी गँवा बैठते हैं।

इन गरीबों की जान का मोल कुछ बुद्धिजीवी समाजसेवियों ने समझा और जीवन रक्षक संयंत्र हॉस्पिटल को दान किया, ताकि इन गरीबों का इलाज सुचारु रूप से संभव हो पाए।

दान करें और लोगो की पीड़ा हरने में हमारा सहयोग दीजिये