सेवा के क्षेत्र में संस्था अपने कई सामाजिक दायित्व भी अभिनव तरीके से निभाती है। शराब पीने के आदि जो मरीज हमारे पास सहायता हेतु आते है I उन्हें अपने प्रियजनों के सर पर हाथ रख शराब न पीने की सौगंध दिलाने के बाद ही हम उसकी सहायता करते है। एम वाय में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को प्रेरणा प्रोत्साहन एवं सघन प्रयास से नेत्र दान, देह दान हेतु प्रेरित करते है । अभी तक हमने 60 से जयादा नेत्र दान एवं एक देह दान करवा चुके है I संस्था सरकारी सहयोग में कुछ अनुपलब्ध लगभग 500₹ की सामग्री देकर गरीब लोगों के मोतियाबिंद के ओपरेशन भी करवाती है I अभी तक 400 से ज्यादा ओपरेशन करवा चुकी है I जिस गरीब महिला के पति एम वाय में दिवंगत हो जाते है I उसे दो तीन माह का राशन तथा बाद में सीलाई मशीन स्वावलंबन के लिए आर्थिक सहयोग देते है I ऐसे असहायों एवं गरीब व लाचार परिवारों को संक्रांति एवं दीपावली पर मिठाई तथा राशन देकर उन्हें भी त्योहारों की खुशिया बाटते है I संस्था प्रतिभाशाली गरीब बच्चो की फीस तथा शिक्षण सामग्री भी देती है I विकलांगो को नकली अंग अथवा व्हील चेयर , ट्राई साईकील भी मुफ्त देते है I हाल ही में तीन बालको को 36000/- रुपये की लागत से ऐसे बेल्ट बनवाये जो उन्हें जिंदगी भर बिस्तर पर पड़े रहने के बजाये काफी कुछ चलना फिरना व बैठने की सुविधा वाले बन जावेंगे।